कोटपूतली राजस्थान का अग्रणीय जिला बने इसके लिए सार्थक प्रयास करने होगें :- यादव

कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नवनियुक्त ओएसडी शुभम चौधरी ने ग्रहण किया कार्यभार क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यभार ग्रहण समारोह नगर परिषद भवन पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद ओएसडी चौधरी ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की ली बैठक

कोटपूतली राजस्थान का अग्रणीय जिला बने इसके लिए सार्थक प्रयास करने होगें :- यादव
कोटपूतली राजस्थान का अग्रणीय जिला बने इसके लिए सार्थक प्रयास करने होगें :- यादव



कोटपूतली: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही के बजट में कोटपूतली-बहरोड़ समेत प्रदेश भर में १९ नये जिलों की घोषणा की थी। जिनमें से १५ जिलों में अधिसूचना जारी होने से पूर्व ओएसडी की नियुक्ति की गई है। राज्य सरकार द्वारा आगामी ३० जून तक जिलों का विधिवत् नोटिफिकेशन जारी किये जाने की सम्भावना है। इसी बीच कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नवनियुक्त ओएसडी आईएएस शुभम चौधरी ने गुरूवार को कस्बा स्थित नगर परिषद भवन में बनाये गये अस्थाई कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान नगर परिषद भवन पर कार्यभार ग्रहण समारोह क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अपने सम्बोधन में यादव ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री गहलोत ने एक साथ १९ जिले बनाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब राजस्थान में जिलों की संख्या ५० हो चुकी है। उन्होंने ओएसडी चौधरी से अपील करते हुए कहा कि जिले के गठन की तैयारी ऐसी हो कि कोटपूतली पुरे प्रदेश में एक उदाहरण बने एवं आने वाले समय में अग्रणीय जिलों की सूची में सबसे अव्वल आये। यादव ने कहा कि इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। पुलिस प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि भी अपना सहयोग ओएसडी को दें। यादव ने कोटपूतली जिले से सम्बंधित समस्त दायित्वों का निर्वहन जनहित में किये जाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी ने ओएसडी शुभम चौधरी व मुख्य अतिथि गृह राज्यमंत्री यादव का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। वहीं यादव ने भी नवनियुक्त ओएसडी का पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनन्दन किया। वहीं प्रशासनिक, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी ओएसडी का अभिनन्दन किया। कार्यवाहक एसडीएम सूर्यकांत शर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न जानकारियां दी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, ब्लॉक कांग्रेस कन्हैया लाल सैनी व गोकुल चंद आर्य, युवा नेता विराट यादव, विक्रम सिंह लीडर, राकेश सैनी, एड. बजरंग लाल शर्मा, रमेश भगतजी, बिड़दीचंद सैनी, भीखाराम सैनी, प्रहलाद सैनी, रघुवीर यादव, सचिन यादव, वीरसिंह चौधरी, रोहिताश सैनी, चिमन लाल सैनी, दुलीचंद हवलदार, इंजी. दिनेश मीणा, मानसिंह रावत, राजकुमार रावत, मोनू सैनी, पार्षद उमेश आर्य, प्रदीप सैनी, सोनू आर्य, अनुराज वाल्मिकी, दीपक कटारिया, कृष्ण कारोडिय़ा, रामेश्वर सैनी, सोनू यादव, रामावतार चौहान, कमलेश मीणा, राजपाल जाट, आनन्द सैनी, विक्रांत सैन, रोशन सैनी, छीत्तरमल यादव, रामसिंह यादव समेत बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। 
विधिवत् रूप से करवाया कार्यभार ग्रहण :- इसके बाद यादव ने ओएसडी चौधरी को नगर परिषद कार्यालय में आयुक्त चैम्बर में अस्थाई रूप से बनाये गये कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करवाया। ओएसडी कार्यालय फिलहाल यही से संचालित होगा। जहाँ नये जिले के गठन की कार्यवाही समेत प्रक्रिया को शुरू करते हुए जिले में शामिल होने वाली तहसीलों व सीमाओं की जानकारी जरिये ओएसडी ही राज्य सरकार को भेजी जायेगी। इसके बाद ही नये जिलों की अधिसूचना जारी हो सकेगी। ओएसडी द्वारा विभिन्न विभागों के लिए कार्यालय, जमीन आंवटन समेत अन्य कार्य भी किये जायेगें। हालांकि जिला मुख्यालय के लिए पूर्व में ही जमीन का आंवटन हो चुका है। 
अधिकारियों के साथ ली बैठक :- कार्यभार ग्रहण के बाद ओएसडी शुभम चौधरी, गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, एडीएम रविन्द्र शर्मा, एसडीएम सूर्यकान्त शर्मा, तहसीलदार अभिषेक सिंह, एएसपी विधा प्रकाश, डीएसपी गौत्तम कुमार, सभापति पुष्पा सैनी व नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा आदि की बैठक का आयोजन भी हुआ। जिसमें कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों के निवास, कार्यालय आदि के लिए वैकल्पिक भवनों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। कार्यवाहक एसडीएम सूर्यकांत शर्मा ने भौगोलिक स्थिति के बारे में अवगत करवाया। आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए फिलहाल आयुक्त फतेह सिंह मीणा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।