बढ़ रहा कारवां..... जयपुर जाट महापंचायत संस्थान में मिली नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा: चौधरी

सुनील चौधरी यूथ विंग का कोषाध्यक्ष नियुक्त

बढ़ रहा कारवां.....  जयपुर जाट महापंचायत संस्थान में मिली नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा: चौधरी
बढ़ रहा कारवां..... जयपुर जाट महापंचायत संस्थान में मिली नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा: चौधरी

मनोहरपुर। (कृष्ण कुमार वर्मा)। कस्बे के धूलेश्वर कॉलोनी निवासी सुनील चौधरी पुत्र रामजीलाल चौधरी को जयपुर जाट महापंचायत संस्थान की कार्यकारिणी में यूथ विंग का कोषाध्यक्ष नियुक्ति किया है। संस्थान के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने बताया कि चौधरी युवा है और राजनीति से जुड़े हुए हैं। सुनील चौधरी के पिता उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक जिला जयपुर द्वितीय के पद से सेवानिवृत्त हो चुके है। चौधरी के नियुक्ति के बाद ग्रामीणों ने मिठाईयां खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया और बधाइयाँ दी। चौधरी ने कहा अब तक मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली उसे एक साधारण कार्यकर्ता की तरह निभाने की कोशिश की हैं और अब इस नई जिम्मेदारी को भी मैं ईमानदारी और पूरी मेहनत के साथ निभाने एवं अपने संस्कारों से सही दिशा में काम करने का प्रयत्न करूंगा। संस्थान ने मुझ पर विश्वास जताया है उनके इस विचार व विश्वाश पर मैं खरा उतरूंगा। चौधरी का वर्तमान में गठवाड़ी में मोटरसाइकिल का शोरूम है। उन्होंने बताया कि कक्षा 12 तक सैनिक स्कूल चितौड़गढ़, स्नातक राजस्थान कॉलेज जयपुर से, स्नात्कोत्तर व बी.एड राजस्थान विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की थी।

नई जिम्मेदारी का बखूबी करूंगा निर्हवन: चौधरी

सुनील चौधरी ने नियुक्त होने के बाद उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी का बखूबी निर्हवन करूंगा। हमेशा मानव सेवा के लिए मेरे दरवाजे खुले रहेंगे। उन्होंने समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि  मेहनत और लगन से पढ़-लिखकर बड़े पदों पर विजय हासिल करना समाज के लिए गौरव की बात होगी। जिससे समाज एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन होगा।

बधाइयाँ का लगा तांता

चौधरी को संस्थान में यूथ विंग 
का कोषाध्यक्ष नियुक्त होने पर जिला पार्षद सरोज रामधन गुर्जर, एडवोकेट उपेन्द्र कुमार आत्रेय, गुर्जर नेता महिपाल सिंह गुर्जर, इंद्राज, चेतन यादव, हरीश गुप्ता, मनीष आत्रेय, गणेश कुमार संघी, पीसी सैनी, राजकुमार मान, सतपाल पुनिया, राकेश पलसानियाँ, उमेश मान, संजय केदार, जगदीश गुर्जर, विनोद वर्मा, कृष्ण कांत सैनी, रशीद मोहम्मद रंगरेज, राजेश वर्मा, गजानन्द वर्मा, लाला राम सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाइयाँ दी।