माँचवा ग्राम पंचायत महंगाई राहत कैंप मैं 452 पंजीयन कार्ड हुए जारी

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामगोपाल कटारिया प्रधान रामनारायण झाझडा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश लांबा ने वितरित किए रजिस्ट्रेशन कार्ड

माँचवा ग्राम पंचायत  महंगाई राहत कैंप मैं 452  पंजीयन कार्ड हुए जारी
माँचवा ग्राम पंचायत महंगाई राहत कैंप मैं 452 पंजीयन कार्ड हुए जारी

झोटवाड़ा/ मुन्ना चौधरी : निमेड़ा राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप प्रशासन गांवों के संग शिविर में झोटवाड़ा  पंचायत समिति के माँचवा ग्राम पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप का आयोजन शिवीर प्रभारी उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ राकेश कुमार मीणा के निर्देशन में शुरू हुआ शिवीर में झोटवाड़ा पंचायत समिति प्रधान रामनारायण झाझडा  ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं जिससे ग्रामीण जनता अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके लांबा ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग शिविर में हर आम आदमी की समस्या सुनी जा रही है एवं तुरंत समाधान किया जा रहा है महंगाई राहत कैंप में    कालवाड तहसील पटवार उपशाखा संघ के अध्यक्ष विनय कुमार रेवाड़ ने बताया कि  शिविर मे 452  परिवारों को रजिस्ट्रेशन कार्ड वितरित किए गए शिविर में सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा उप सरपंच सीताराम बुरी सब रामपुरा सरपंच हनुमान सहाय मीणा हिंगोनिया कांग्रेश मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुड़ी अजय शेरावत धान क्या कांग्रेस मंडल अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा कालवाड तहसीलदार अजीत कुमार नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश चौधरी  ब्लॉक  सांख्यिकी अधिकारी  हनुमान सिंह बुरी महिला अधिकारिता विभाग की सीडीपीओ प्रिया कुमावत  महिला अधिकारिता विभाग झोटवाड़ा ब्लॉक सुपरवाइजर वीरू चौधरी गिरदावर बंशीधर जाट झोटवाड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश मीणा  बेगस पटवारी आदेश कस्वा    सहित सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी