सिद्धमुख बाईपास रोड़ पर कथित 'भूमि कन्वर्ज घोटाले' में कार्यवाही शुरू, भ्रष्टाचारी बचेंगे नहीं बल्कि नपेंगे !

सिद्धमुख तहसीलदार,पटवारी व अन्य के खिलाफ परिवाद दर्ज कर एसीबी ने चूरू कलेक्टर से की तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब एडवोकेट हरदीपसिंह सुंदरिया की ओर से पेश परिवाद पर एक्शन में एसीबी

सिद्धमुख बाईपास रोड़ पर कथित 'भूमि कन्वर्ज घोटाले' में कार्यवाही शुरू, भ्रष्टाचारी बचेंगे नहीं बल्कि नपेंगे !
सिद्धमुख बाईपास रोड़ पर कथित 'भूमि कन्वर्ज घोटाले' में कार्यवाही शुरू, भ्रष्टाचारी बचेंगे नहीं बल्कि नपेंगे !

सिधमुख / चूरू : जिले में राजगढ़-भादरा राज्य मार्ग पर सिद्धमुख कस्बे के लिए स्वीकृत बाईपास रोड़ पर अर्जनाधीन कृषिभूमि को आवासीय भूमि में कन्वर्ज कर सरकार व निर्माण एजेंसी को मुआवजे के नाम से तथाकथित करोड़ों के घोटाले में एसीबी एक्शन मोड में आ गई है | कार्यालय महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ने तहसीलदार सिद्धमुख बबिता ढिल्लों,पटवारी जेपी राड़ व अन्य के खिलाफ जिला कलेक्टर चूरू से एसीबी स्तर पर विधिक कार्यवाही हेतु बिंदुवार तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब कर ली है | मामले के उजागरकर्ता एडवोकेट हरदीपसिंह सुंदरिया ने गत माह उक्त मामले में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में बिंदुवार शिकायत पेश कर तुरंत उच्च स्तरीय जाँच व इस षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ डीजी (एसीबी) के समक्ष लिखित परिवाद पेश कर कार्यवाही की मांग की थी |
           मामले में कार्यवाही करते हुए एसीबी ने तहसीलदार सिद्धमुख बबिता ढिल्लों,पटवारी जयप्रकाश राड़ व मामले में संलिप्त दर्जनभर परिवाद दायर कर जिला कलेक्टर चूरू से बिंदुवार तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है | शिकायतकर्ता ने लिखित सबूतों सहित आरोप लगाया था कि सिद्धमुख कस्बे के पश्चिम में खेतों से गुजरने वाले उक्त बाईपास रोड़ पर भूमि अधिग्रहण की भनक लगते ही अर्जनाधीन कृषिभूमि को प्रॉपर्टी डीलर्स,भू माफियों,सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों ने आम किसानों से कृषिभूमि को सस्ते दामों में खरीद लिया | सिद्धमुख तहसीलदार ढिल्लों व पटवारी जेपी राड़ से सांठगांठ कर उक्त कृषिभूमि को सभी नियमों को ताक पर रखते हुए आनन-फानन में निजी लोगों व उनके परिवारजनों के नाम प्लाट बिक्री दर्शाकर करोड़ों रूपये का मुआवजा हड़पने के लिए उसका आवासीय भूमि में कन्वर्जन कर डाला | साथ ही तहसीलदार ने 2500 वर्गमीटर के कन्वर्ज-क्षेत्राधिकार को भी धत्ता साबित करते हुए आवासीय भूमि में कन्वर्ट कर दिया है | मामले में सत्ताधारी दल के ब्लॉक अध्यक्ष,उसके पिता,पत्नी,पुत्र सहित जिला उपाध्यक्ष के पुत्र सहित इनके दर्जनभर परिवारजन एवं मित्रगण भी शामिल हैं |
            तहसीलदार कार्यालय सिद्धमुख द्वारा उक्त सारी प्रक्रिया को बाईपास रोड़ हेतु भूमि अधिग्रहण की सूचना व नक्शा कार्यालय में पहुँचने के बाद अंजाम दिया गया है | गौरतलब है कि अधिग्रहित कृषिभूमि की बजाय आवासीय भूमि की मुआवजा दर कई गुणा ज्यादा है | एडवोकेट हरदीपसिंह के अनुसार मामले में शामिल लोगों द्वारा भू राजस्व व अधिग्रहण के नियमों को ताक पर रखते हुए आवासीय भूमि के दस्तावेज तैयार कर सरकार व सड़क निर्माण एजेंसी को मुआवजे के नाम से करोड़ों रूपये का चूना लगाने की सामूहिक साजिश रची गई है |

ये हैं भ्रष्टाचार में शामिल: वर्तमान में सिधमुख तहसील की तहसीलदार बबिता ढिल्लों,पटवारी जयप्रकाश राड़,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम डायमंड,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष करतार टांडी के पुत्र प्रमोद चौधरी,युवा कांग्रेस के जेपी दलाल सहित इनके परिवारजन व मित्रगण के नाम विभिन्न प्लाटों का आवासीय आवासीय कन्वर्जन किया गया है |