वर्त्तमान ओ.बी.सी. आरक्षण की सीमा 21% से बढ़ाकर 27% किया जाए - हरसहाय यादव

वर्त्तमान ओ.बी.सी. आरक्षण की सीमा 21% से बढ़ाकर 27% किया जाए - हरसहाय यादव
वर्त्तमान ओ.बी.सी. आरक्षण की सीमा 21% से बढ़ाकर 27% किया जाए - हरसहाय यादव

बगरू (अवधेश शर्मा ) : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ओबीसी विभाग के चेयरमैन हरसहाय यादव ने प्रेस वार्ता मे कहा कि ओबीसी की जातीय जनगणना आवश्यक है, ताकि जनसंख्या के आधार पर ओबीसी को प्रतिनिधित्व मिल सके ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ओबीसी विभाग के चेयरमैन हरसहाय यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश में 56% ओबीसी मतदाता निवास करते हैं, आगामी विधानसभा चुनाव में ओबीसी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए, ताकि ओबीसी मतदाताओं का रुझान और अधिक रूप से कांग्रेस की ओर हो सके, ताकि कांग्रेस की सरकार पुनः स्थापित हो सके । उन्होंने कहा कि sc-st की तर्ज पर ओबीसी संगठन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए ताकि ओबीसी को सही मायने में आरक्षण का लाभ मिल सके।राजस्थान के डीएसपी क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करते हुए वहां रहने वाले टीएसपी वर्गों को सरकारी आरक्षण का समुचित लाभ दिलवाने हेतु भी माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया हैं ।
प्रेस वार्ता में ए आई सी सी नेशनल कोर्डिनेटर राजेद्र सैन, नेशनल कोर्डिनेटर गुरदीप सिंह चहल, स्टेट कोर्डिनेटर एवं कार्यालय प्रभारी सागर मावर (सैनी), स्टेट कोर्डिनेटर एवं कार्यालय प्रभारी डी. आर.यादव, स्टेट कोर्डिनेटर एवं मिडिया प्रभारी लोकेश सैनी, स्टेट कोर्डिनेटर अमर मंडवरा, प्रदेश सचिव डॉ. अरविन्द जसवाल, रमेश चन्द कुमावत, जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सैनी, जयपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष नानूराम कुमावत एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।