तमिलनाडु में गुजरात के अमूल का विरोध

तमिल मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमितशाह को लिखा पत्र क्या तमिलनाडु में भी अमूल बनेगा मुद्दा

तमिलनाडु में गुजरात के अमूल का विरोध
तमिलनाडु में गुजरात के अमूल का विरोध

नई दिल्ली। गुजरात की डेयरी कंपनी अमूल अपने उत्पाद का लगातार विस्तार करने का प्रयास करने में लगी हैं लेकिन दक्षिण भारत के राज्यो में राजनीति ने अमूल कंपनी को भाजपा के विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा है।। यही कारण है कि कर्नाटक के बाद दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में  अमूल को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा कर तमिलनाडु में दूध की खरीद बंद करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। स्टालिन ने इसके लिए तर्क दिया है कि अमूल नियमों का उल्लंघन कर रहा है और इससे राज्य के दूध उत्पादक और स्थानीय सहकारी समितियाँ बुरी तरह प्रभावित होंगी। कुछ इसी तरह की आशंका तब जताई गई थी जब कुछ महीने पहले अमूल के कर्नाटक के बाज़ार में उतरने को लेकर घोषणा की गई थी। कर्नाटक में चुनावी दौर में अमूल ने ट्वीट किया था, 'बेंगलुरु में दूध और दही के साथ ताजगी की नई लहर आ रही है। अधिक जानकारी जल्द ही आ रही है।' इसके बाद आशंका जताई गई थी कि दूध उत्पादकों और स्थानीय सहकारी समितियों को नुक़सान होगा । दरअसल 
कर्नाटक में चुनाव से पहले अमूल का मुद्दा बना था और बीजेपी अच्छी-खासी मुश्किल में दिखी थी। क्या अब तमिलनाडु में भी अमूल बड़ा मुद्दा बनेगा? इस पर राजनीति गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।