शिविर में लोगों को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ

6383 लोगों का हुआ पंजीयन, गांरटी कार्ड बांटे, महंगाई राहत कैम्पों को लेकर लोगों में उत्साह

शिविर में लोगों को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ
शिविर में लोगों को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ

मनोहरपुर। (कृष्ण कुमार वर्मा) : महंगाई से राहत पाने के लिए महंगाई राहत कैप में आमजन का उत्साह लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं  का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए स्थाई महंगाई राहत शिविरों में लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। नगरपालिका परिसर में चल रहे राहत कैम्प में करीब 6383 लोग पंजीयन करवा चुके है। वही उन्हें योजनाओं का गांरटी कार्ड भी वितरित किया जा रहा है। नगरपालिका के ईओ ऋषिदेव ओला ने कहा कि शिविर के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का निःशुल्क लाभ मिल सके उसके लिए अधिक से अधिक लोगों को शिविर में आकर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए। जिससे इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने एवं कैम्प में योजनाओं का पंजीयन करवाने की अपील की। ओला ने बताया कि 16 मई तक 6383 लोगो ने पंजीयन करवाया है। प्रतिदिन लोगो का केम्प में पंजीयन किया जा रहा है। कैंपों में आमजन रुचि ले रहे हैं।

मुश्किल वक्त में सरकार से मिला सहारा

शहर निवासी गुलाब देवी के लिए महंगाई राहत कैम्प बड़ी राहत लेकर आया। गुलाब एवं उनके पति श्रमिक हैं और उनकी आय सीमित है। यहां पात्रता के आधार पर गुलाब देवी को एक साथ 5 योजनाओं का लाभ मिला। उसने हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट तक निःशुल्क घरेलू बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर के अलावा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा योजनाओं का पंजीयन करवाकर गारंटी कार्ड प्राप्त कर लिया है। 

गारंटी कार्ड प्राप्त कर गौरव की अनुभूति

मधु व शशी कैम्प में 4 योजनाओं का लाभ प्राप्त कर बहुत खुश हैं। अन्य लोगों से कैम्प की चर्चा सुनकर जब वे कैम्प में पहुंची तो उन्हें राहत की यह सौगात मिली। वे कहती हैं कि मेहनत-मजदूरी कर गुजारा चलाने वाले परिवारों के लिए यह कैम्प किसी वरदान से कम नहीं हैं। ऐसा लग रहा है जैसे राज्य सरकार परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी निभा रही है। योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड प्राप्त कर गौरव की अनुभूति हो रही है।

घर-घर जाकर भी कर रहे पंजीयन

जेईएन पूरण मल कुमावत ने बताया कि महंगाई राहत केम्प के लिए जिन लोगो ने पंजीयन नही करवाया है उनका पंजीयन नपा प्रसाशन की टीम घर-घर जाकर भी पंजीयन कर रही है। वही केम्प के लिए लोगो को जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत केम्प का प्रचार-प्रसार भी वार्डो में नपा की ओर से किया जा रहा है।