महासंगम को लेकर माली समाज की हुई बैठक

महासंगम को लेकर माली समाज की हुई बैठक
महासंगम को लेकर माली समाज की हुई बैठक

फुलेरा (दामोदर कुमावत) :  कस्बे के श्रीराम नगर स्थित माली सैनी समाज भवन में मंगलवार को माली समाज की बैठक  समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंगोदिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 4 जून रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में आयोजित होने वाले महासंगम को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महंत सत्यनारायण महाराज ने कहा की माली,सैनी,कुशवाहा,शाक्य, एवम मौर्य समाज हमेशा राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा है।  कई क्षेत्रों में हमारा समाज बहुतायत में है 200 विधानसभाओं में से 60 विधानसभा ऐसी है जहा यह समाज मजबूत स्थिति में है लेकिन फिर भी दोनो मुख्य राजनीतिक दल इसकी उपेक्षा कर रहे है। माली समाज अब इस अपमान को और बर्दाश्त नहीं करेगा।  पूर्व पार्षद भंवर मालाकार ने कहा की इस महासंगम को सफल बनाने के लिए दोनो मुख्य राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधियों सहित समस्त समाज को भरसक प्रयास करना होगा और एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी। पूर्व पालिका उपाध्यक्ष शिवचरण सैनी ने कहा की हमारी प्रमुख मांग है की हमे भी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाए, ओबीसी आरक्षण 21 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जाए, फुले दंपति को भारत रत्न से नवाजा जाए, प्रत्येक जिलों में छात्रावास के लिए भूखंड आवंटित किया जाए, प्रतिभावान छात्र छात्राओं को छात्रवृति,साइकिल, स्कूटी प्रदान की जाए, उच्च शिक्षा निशुल्क प्रदान की जाए, ज्योतिबा फूले बोर्ड के लिए अलग से बजट जारी किया जाए, नए संसद भवन में भी पुराने भवन की तरह फुले दंपति की मूर्ति स्थापित की जाए। इस दौरान सैनी समाज महामंत्री महेंद्र गढ़वाल ने बताया की महासंगम में चलने के लिए एक बस माली समाज भवन श्रीराम नगर फुलेरा से और एक बस अंबेडकर सर्किल बस स्टेंड से प्रातः रवाना की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रवक्ता सुरेश सिंगोदिया ने किया। अंत में सैनी समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंगोदिया ने सभी का आभार जताया और सर्वसहमति से वार्ड के अनुसार महासंगम प्रभारी नियुक्त किए। इस बैठक में महंत भंवरलाल,महंत सत्यनारायण,सैनी समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी, महामंत्री महेंद्र गढ़वाल, कोषाध्यक्ष लेखराज बबेवा, धर्मशाला व्यवस्थापक भागचंद सिंगोदिया, संरक्षक रामजीलाल टुंडवाल, चिरंजीलाल कच्छवाहा, सीताराम ढलवाल, पांचुराम सतरावाला, प्रेमचंद तंवर, पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, पार्षद ताराचंद माली, मदन गढ़वाल, अमरचंद सैनी, गौरीशंकर सैनी ,राजेंद्र इंदौरा, राजेंद्र गढ़वाल, गणेश खड़ोलिया, कैलाश पापटवान, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष शिवचरण सैनी, पूर्व पार्षद भंवर मालाकार, निरंजन लाल सैनी, रामलाल, सूरज सैनी, राजकुमार सैनी, योगेंद्र गहलोत, लक्की सैनी ,रोशन गढ़वाल, सूरज गढ़वाल सहित काफी तादाद में समाज के प्रबुद्धजन मोजूद रहें।