जयपुर जाट महापंचायत के अध्यक्ष ने विभिन्न पदों पर की नियुक्तियां

जयपुर जाट महापंचायत  के अध्यक्ष ने विभिन्न पदों पर की नियुक्तियां
जयपुर जाट महापंचायत के अध्यक्ष ने विभिन्न पदों पर की नियुक्तियां

जयपुर : जाट महापंचायत संस्थान के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने संस्थान में समाज के लोगों क विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की है। संस्थान के अध्यक्ष कटारिया ने बताया कि मुन्नालाल चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार) निवासी ग्राम निमेड़ा, सिरसी-बेगस रोड़ को जयपुर जाट महापंचायत में जयपुर देहात का उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया, सिंवारमोड़ के पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष  रामेश्वर लाल देगड़ा पुत्र विजयलाल देगड़ा निवासी विजयलाल देगड़ा की ढाणी, सिंवार, वार्ड 45 नगर निगम ग्रेटर जयपुर को जयपुर जाट महापंचायत में जयपुर शहर उपाध्यक्ष के पद पर रामचरण निठारवाल पुत्र भींवाराम निठारवाल निवासी श्योसिंहपुरा उर्फ बासड़ा, तहसील मौजमाबाद, दृदु को जयपुर जाट महापंचायत संस्थान में जयपुर देहात को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं  रमेश टोडावता पुत्र मोतीराम चौधरी निवासी सांचोती सरना चौड़, झोटवाड़ा, जयपुर को जयपुर जाट महापंचायत संस्थान में झोटवाड़ा विधानसभा में युथ विंग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मदनलाल जाट पुत्र सोहनलाल जाट निवासी दांतेलों की ढाणी, किशोरपुरा को जयपुर जाट महापंचायत संस्थान में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त गया। बाबूलाल चौधरी पुत्र घासीराम चौधरी निवासी निमेड़ा, सिरसी रोड़, जयपुर को जयपुर जाट महापंचायत संस्थान में संयुक्त सचिव के पद पर  सोहनलाल शेरावत पुत्र रामनाथ शेरावत निवासी-पिण्डोलाई माचवा, जयपुर को जयपुर जाट महापंचायत में संयुक्त सचिव के पद पर श्योकरण चौपड़ा पुत्र गोवर्धन सिंह चौपड़ा निवासी चौपड़ों की ढाणी, कालख, जोबनेर, जयपुर को जयपुर जाट महापंचायत में जोबनेर तहसील में संयुक्त सचिव के पद पर गणेश कुमार गौरा पुत्र  हनुमान गौरा निवासी भगवतपुरा गांव, पोस्ट ठिण्डा, जोबनेर को जयपुर जाट महापंचायत में जयपुर यूथ विंग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।

जयपुर जाट महापंचायत संस्थान के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने रामेश्वरलाल चौधरी पुत्र  श्योजीलाल चौधरी निवासी पालवाली ढाणी, डेहरा, जोबनेर, जयपुर जाट महापंचायत संस्थान में जोबनेर तहसील का संयुक्त सचिव के पद पर सिद्धार्थ सिंह भामूं पुत्र अर्जन भामूं निवासी तिवारिया, झोटवाड़ा, जयपुर को जयपुर जाट महापंचायत में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया कटारिया ने कहा कि सभी नवनियुक्त सभी  पदाधिकारी से आशा की जाती है कि आप अपने क्षेत्र में शिक्षा, खेल, समाज उत्थान, रोजगार युवाओं को रोजगार, किसान भाईयों की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहते हुए उनकी समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयास करते हुए जयपुर जाट महापंचायत संस्थान की लोकप्रियता बनाये रखेंगे।