'अंग्रेजी माध्यम' के नाम से बाहरी अभ्यर्थियों की बैकडोर इंट्री के खिलाफ न्याँगली ने लिखा सीएम को पत्र

'अंग्रेजी माध्यम' की शर्त के चलते राजस्थान के अभ्यर्थियों का चयन न के बराबर,जबकि बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों की बल्ले बल्ले! सहायक अध्यापक संविदा भर्ती 2023 से जुड़ा मामला

'अंग्रेजी माध्यम' के नाम से बाहरी अभ्यर्थियों की बैकडोर इंट्री के खिलाफ न्याँगली ने लिखा सीएम को पत्र
'अंग्रेजी माध्यम' के नाम से बाहरी अभ्यर्थियों की बैकडोर इंट्री के खिलाफ न्याँगली ने लिखा सीएम को पत्र

चूरू : सहायक अध्यापक संविदा भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं | भर्ती प्रक्रिया की पात्रता सत्यापन प्रक्रिया में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं | सादुलपुर से निवर्तमान विधायक व बसपा महासचिव मनोज न्याँगली ने इस भर्ती में पात्र घोषित किये गए अभ्यर्थियों के आंकड़े सार्वजनिक किये जाने एवं चयन प्रक्रिया में राजस्थान प्रदेश के अभ्यर्थियों के साथ हो रहे कुठाराघात के विरोध में एवं माध्यम संबंधित पात्रता-शर्त में आवश्यक संशोधन की मांग करते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है | प्रेषित पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त भर्ती की वर्तमान में जारी सत्यापन प्रक्रिया में चूरू जिले में 90 प्रतिशत से अधिक बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किए जाने की सूचना है | सीनियर सेकेंडरी एवं स्नातक में सभी विषय अंग्रेजी माध्यम से अध्ययनित होने की विशेष शर्त के चलते राजस्थान प्रदेश के युवाओं को चयन प्रक्रिया में सीधा नुकसान हो रहा है | प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन का प्रचलन नहीं रहा है,जिससे सीनियर सेकेंडरी तथा स्नातक में मुख्य विषय के तौर पर अंग्रेजी विषय पढ़े हुए युवाओं को भी चयन का अवसर नहीं मिल पा रहा है | ऐसे में प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के सरकार के वायदे झूठे साबित हो रहे हैं,जबकि अन्य राज्यों के प्रतिभागियों के लिए बैकडोर एंट्री के रास्ते खोल दिए गए हैं | अन्य राज्यों में स्नातक स्तर की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से होती रही है | उन्होंने उक्त भर्ती के आंकड़े सार्वजनिक करने तथा सीनियर सेकेंडरी एवं स्नातक में मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी पढ़े हुए एवं अन्य सभी शर्तो को पूरा करने वाले राजस्थान प्रदेश के युवाओं के लिए अंग्रेजी विषय का अलग से पेपर लेकर इस भर्ती प्रक्रिया में चयन का अवसर देने की मांग की है |