जर्मनी के संसदीय दल की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने जर्मनी के संसदीय दल के सभी प्रतिनिधियों का राजस्थान विधानसभा पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

जर्मनी के संसदीय दल की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात
जर्मनी के संसदीय दल की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात
जयपुर। जर्मनी संसदीय दल की अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण एवं ऊर्जा नीति समिति के सदस्यों ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी से मुलाकात की। इस दल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी से पर्यावरण, पारिस्थितिकी तन्त्र, सौर ऊर्जा, वन एवं वन्यजीव से संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा की ये राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण का समृद्ध इतिहास रहा है। आदिवासी जंगल से बेहद लगाव रखते हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति विशेष जागरूक होते हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने जर्मनी के इस दल को राजस्थान विधानसभा का साहित्य और जयपुर रज़ाई भेंट की।   
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने जर्मनी के संसदीय दल के सभी प्रतिनिधियों का राजस्थान विधानसभा पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर राजस्थान विधानसभा की पर्यावरण समिति के सदस्य श्री बाबूलाल खराडी, श्री हाकम अली खां, श्री खुशवीर सिंह, श्री राकेश पारीक, विधानसभा सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा और राजस्थान सरकार के पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिखर अग्रवाल भी उपस्थित थे। जर्मन समिति की चेयरपर्सन श्रीमती लीसा बादुम ने भी जर्मनी में वन एवं पर्यावरण क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। दल के सदस्य डॉ. कर्मबा डियाबी, श्री मनफ्रेड ग्रुंड, श्री ओल्फ इन डेर बीक, श्री स्टेफन केउटर और श्री थॉमस ब्रुन्स भी बैठक में मौजूद थे।