मनोरंजन के क्षेत्र में हास्य जनक विडियो बनाकर कोटपूतली की बेटी ने किया कमाल

तकनीक के माध्यम से मनोरंजन जगत में क्रांति ला रही ०9 वर्षिय बालिका अंशिका बंसल महज तीन माह के वक्त में युट्यूब पर ०२ लाख ५० हजार सब्सक्राईबर का आंकड़ा किया पार युट्यूब सिल्वर प्ले बटन प्राप्त करने वाली कोटपूतली की पहली बालिका है अंशिका 

मनोरंजन के क्षेत्र में हास्य जनक विडियो बनाकर कोटपूतली की बेटी ने किया कमाल
मनोरंजन के क्षेत्र में हास्य जनक विडियो बनाकर कोटपूतली की बेटी ने किया कमाल

कोटपूतली। कहते है बच्चे देश का भविष्य होते है, अगर बच्चे ठान ले तो देश को नई ऊंचाईयों तक ले जा सकते है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कोटपूतली की ०९ वर्षिय बालिका अंशिका बंसल ने। अंशिका मनोरंजन के क्षेत्र में युट्यूब पर हास्य जनक विडियो बनाकर महज तीन माह के समय में ही काफी लोकप्रिय बन गई है।

अंशिका ने सर्वप्रथम जब अपना युट्यूब चैनल प्रारम्भ किया तो उसे मन ईच्छा मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई। लेकिन उसने अपने दृढ़ निश्चय एवं कठोर संकल्प के कारण मात्र ०३ माह में ही युट्यूब पर ०२ लाख ५० हजार सब्सक्राईबर का आंकड़ा पार कर लिया। अंशिका ने अपने पिता राजेश बंसल व माता पिंकी बंसल की प्रेरणा से ऐसा कर दिखाया। फॉलोवर की दृष्टि से देखा जाये तो अंशिका कोटपूतली में काफी लोकप्रिय है।

युट्यूब के माध्यम से मनोरंजन जगत में क्रांति लाकर अंशिका ने कमाल कर दिखाया है। युट्यूब सिल्वर प्ले बटन प्राप्त कर कोटपूतली की पहली बालिका बनी अंशिका ने युट्यूब चैनल गर्वित एण्ड अंशी के माध्यम से लोगों को मनोरंजन व हंसाने का बेहतरीन काम किया है। ०७ करोड़ से अधिक व्यूज का आंकड़ा पार कर मनोरंजन जगत में हास्य जनक विडियो बनाने में अंशिका काफी लोकप्रिय है।

अंशिका बंसल नरेन्द्र मोदी को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानती है। जो मोहनपुरा स्थित दा आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल की कक्षा ०५ वीं की छात्रा है। अंशिका बंसल के चाचा आईएएस शैलेष बंसल लखनऊ में पदस्थापित है। जबकि पिता व्यापारी एवं माता गृहणी है। अंशिका के दादा गोपाल बंसल व दादी गायत्री देवी को अपनी पोती की इस उपलब्धि पर काफी गर्व है।