पटेल ईश्वर राम ताकर की मूर्ती अनावरण समारोह आयोजित

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया एवं साधु-संत और समाजसेवी रहे मौजूद

पटेल ईश्वर राम ताकर की मूर्ती अनावरण समारोह आयोजित
पटेल ईश्वर राम ताकर की मूर्ती अनावरण समारोह आयोजित


जोबनेर। धरती पर जन्म सभी का सामान्य होता है, लेकिन जीवन जीने के तरीके अलग-अलग हो जाते हैं। जो व्यक्ति जिदगी में परोपकार करते हैं, वह मरने के बाद भी जिंदा रहते हैं। वे हमेशा लोगों के हितों के लिए काम करते रहते हैं, लोग उन्हें हमेशा अपने दिलों में याद रखते हैं। ऐसे ही व्यक्तित्व थे राजधानी जयपुर के भैंसावा गांव निवासी स्व. ईश्वर राम ताकर के समाज के प्रति किए गए कार्यों को अमर करने के लिए ही उनकी मूर्ति  अनावरण समारोह सोमवार को पटेल बाबा की ढाणी, भैसावा, पं.सं जोबनेर में हुआ। अनावरण कार्यक्रम श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास महाराज श्री दादू दयाल पीठाधीश्वर नारायणा धाम और स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के मुख्य अतिथिय और उपजिला प्रमुख मोहन डागर , कांग्रेस नेता राजेश चौधरी (जयपुर ग्रामीण )हीरापुरी महाराज, डूंगरी कला,  श्री कृष्ण दास महाराज राम कुटिया, श्री भुनेश्वर महाराज बड़ा मठ, भैंसावा के विशिष्ठ अतिथिय मे हुआ। गौरतलब है कि ताकर का जन्म साधारण किसान परिवार में 5 मई 1929 को हुआ। अपने जीवन काल में उन्होंने अनेकों नेक कार्य किए। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया नए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईमानदार, निष्ठावान और समाज के प्रति कृतज्ञ रहकर जीवन भर स्वर्गीय ईश्वर राम जी ताकर करने कार्य किए उनका मूर्ति अनावरण कार्यक्रम आने वाली पीडियो के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा । इस दौरान जोबनेर प्रधान शैतान सिंह मे महरडा,झोटवाड़ा प्रधान रामनारायण जाजड़ा,कांग्रेस नेता बजरंग लाल ककरालिया,पूर्व सरपंच व पूर्व इफको जयपुर -दौसा जॉन डायरेक्टर महेश ऐचरा, राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक सवाई राम कड़वाल,शिक्षाविद जवानाराम ताकर, भैंसावा सरपंच लाडा देवी, कांग्रेस नेता रामगोपाल कटारिया, पुर्व सरपंच गुरुदेव सिंह कुड़ी ,घनश्याम शर्मा, आरएलपी नेता कमलेश कुडी,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीएल कुड़ी, सरपंच रामकरण चांदीवाल,सरपंच सोहन सेपट, गोपाल डागर, शिक्षाविद बंशीधर पूनिया, समाजसेवी गिरिराज जोशी ,पं.स. सदस्य प्रतिनिधि जीतू ढाका, दीपक चौहान, समाजसेवी रामू कुड़ी , कमलेश डागर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

न्याय प्रियता और नेक कार्यों के लिए ताकर को रखा जाएगा याद 
लोगों का कहना है कि स्व. पटेल बाबा हमेशा न्याय में विश्वास करने वाले व्यक्तित्व थे। आस-पास के गांवों में छोटे-मोटे  वाद-विवाद को वे अपने विवेक से परिवार स्तर पर ही निपटारा करवा देते थे। स्व. ताकर 1965 से 2001 (36 वर्षों) तक ग्राम पंचायत भैंसावा के पंच रहे । सन् 1965-1980 व 1985 से 1996 (26 वर्षों) तक ग्राम पंचायत भैंसावा के उपसरपंच रहे। 2010 से 2015 तक ग्राम सेवा सहकारी समिति भैसावा के अध्यक्ष चुने गये थे। 10 दिसंबर 2021 को स्व. ईश्वर राम ताकर का स्वर्गवास हो गया था।