पक्षी बचाओ मुहिमअभियान का शुभारंभ किया मान सिंह चौधरी ने

पक्षी बचाओ मुहिमअभियान का शुभारंभ किया मान सिंह चौधरी ने
पक्षी बचाओ मुहिमअभियान का शुभारंभ किया मान सिंह चौधरी ने

निमेडा : भारतीय शिक्षण संघ राजस्थान के तत्वाधान में गुरुवार को "पक्षी बचाओ कार्यक्रम" के तहत के लिए पानी के सकोरे बांधे गए। इस अवसर पर भारतीय शिक्षण संघ के अध्यक्ष मानसिंह चौधरी ने बताया कि आज देश व प्रदेश में पेड़ों से पर्यावरण की ओर लोगों में जागरूकता बढ़ी है परंतु पेड़ों के साथ-साथ पक्षियों का होना भी बहुत जरूरी है। इस मुहिम को चलाने का मुख्य उद्देश्य विलुप्त होते पक्षियों को बचाना है।  हमारे पूर्वजों के समय में पक्षियों को दाना पानी देने का विशेष ध्यान रखा जाता था। किंतु इस ध्यान रखने की प्रक्रिया के शून्य होने के कारण ही हमें आज पक्षियों की प्रजाति में आई बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर भारतीय शिक्षण संघ के सचिव हेमराज चौधरी ने बताया कि पक्षियों को गर्मी में होने वाली परेशानी का एकमात्र कारण होता है- गर्मी का प्रकोप, इस गर्मी में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि नन्हे नन्हे पक्षी भी परेशान है। पक्षियों की इन परेशानी को ध्यान में रखते हुए आज जो हमारे देश में पक्षियों की कमी हो रही है उन्हें बचाने के लिए पक्षी बचाओ मुहिम की शुरुआत की गई । जिसके तहत रोजाना सभी लोगों को पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय शिक्षण संघ के उपाध्यक्ष राजू फगोडिया, भारतीय शिक्षण संघ के संरक्षक राजेंद्र चौधरी, भारतीय शिक्षण संघ के कोषाध्यक्ष आर पी चौधरी एवं कई निजी स्कूलों के संचालक उपस्थित रहे ।