प्रशासन गांवो के संग अभियान का लाभ उठा रही जनता गहलोत सरकार की कार्यशैली से आमजन खुश

कालवाड तहसील के सरना डूंगर ग्राम पंचायत में लगा महंगाई राहत शिविर

प्रशासन गांवो के संग अभियान का लाभ उठा रही जनता गहलोत सरकार की कार्यशैली से आमजन खुश
प्रशासन गांवो के संग अभियान का लाभ उठा रही जनता गहलोत सरकार की कार्यशैली से आमजन खुश

निमेड़ा : कालवाड तहसील के सरना डूंगर ग्राम पंचायत में शनिवार को उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ राकेश मीणा की उपस्थिति में महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवो के संग कैंप का आयोजन हुआ शिविर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामगोपाल कटारिया झोटवाड़ा पंचायत समिति प्रधान रामनारायण  झाझडा पूर्व प्रधान रामप्रकाश पिपलोदा सरपंच प्रहलाद शर्मा द्वारा आमजन को रजिस्ट्रेशन कार्ड वितरित किए रामगोपाल कटारिया ने कहा  राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की कार्यशैली और उनके द्वारा प्रदेश की जनता को लागू की लाभकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं ग्रामीण अंचल में लगाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान वह महंगाई राहत कैंप का लाभ उठा रहे हैं आमजन योजनाओं का पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं प्रदेश की जनता सरकार के इन कैंपों की प्रशंसा कर रही है और घर बैठे ही अपना सरकारी एवं निजी कार्य होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा क्षेत्रीय विधायक कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की सराहना कर रहे हैं शिविर में झोटवाड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश मीणा कालवाड तहसीलदार अजीत कुमार नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश चौधरी झोटवाड़ा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी हनुमान सिंह  जाट कालवाड तहसील पटवार उपशाखा संघ के अध्यक्ष विनय कुमार रेवाड़ ।