एमडीएम इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल निमेड़ा के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

झोटवाड़ा पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष ओंकारमल लांबा ने माला पहना मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला

एमडीएम इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल निमेड़ा के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित
एमडीएम इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल निमेड़ा के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

निमेड़ा /मुन्ना चौधरी : झोटवाड़ा पंचायत समिति के निमेड़ा ग्राम पंचायत में स्थित एमडीएम इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रचम लहराया विद्यालय के 7 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक लाकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया एमडीएम विद्यालय शिक्षा जगत में बुलंदियों को छू रहा है राजपाल चौधरी पुत्र रामस्वरूप चौधरी 95 •17℅ प्रतिशत विवेक शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा 94• 50% सोनू शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा 94• 17% गजेंद्र सिंह पुत्र गिर्राज सिंह 94% नीतू शर्मा पुत्री कैलाश चंद शर्मा 93•50% लोकेश टेलर पुत्र राकेश टेलर 93• 50% अमन चौधरी पुत्र भगवान सहाय चौधरी 90•50% इस खुशी के अवसर पर झोटवाड़ा पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष जी मीणा सरपंच सांवरमल लांबा वह विद्यालय प्रशासन द्वारा होनहार बच्चों को मिठाई खिलाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया विद्यालय के निदेशक ब्रजराज गौतम वह विदेशी का हेमलता गौतम ने बताया कि विद्यालय के 13 विद्यार्थी 80% से ऊपर 6 विद्यार्थी 75% से ऊपर 12 विद्यार्थी 60% से ऊपर अंक अर्जित किए हैं हेमलता गौतम ने कहा कि विद्यालय शानदार व्यवस्था व उत्तम सुविधाओं के साथ अनुभवी अध्यापक गणों की टीम के सकारात्मक दृष्टिकोण व बच्चों की मेहनत  लग्न से शानदार परीक्षा परिणाम लाने में सफल रहा लांबा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एमडीएम इंटरनेशनल स्कूल लंबे समय से बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे परिणाम देता आ रहा है आसपास के क्षेत्र में विद्यालय पर लगातार विश्वास जताया जा रहा है अभिभावकों का भरोसा है कि हमारी पहचान बच्चों ने शानदार परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय का नाम रोशन किया है और विद्यालय आगे भी भविष्य में अच्छे परिणाम देता रहेगा विद्यालय परिवार ने परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की