गौशाला की जमीन को बचाने के लिए लामबंद हुए ग्रामीण

गौशाला की जमीन को बचाने के लिए लामबंद हुए ग्रामीण
गौशाला की जमीन को बचाने के लिए लामबंद हुए ग्रामीण

बगरू (अवधेश शर्मा) : बुधवार को श्री राधा गोविंद गौशाला दहमीकलां मे जेडीए से गौशाला को भूमि आवंटन को लेकर आम सभा आयोजित हुई आम सभा में उपस्थित ग्रामवासियों ने निर्णय लिया कि JDA से गोशाला के लिए कम से कम 21 बीघा भूमि का आवंटन करवाया जाए स्थानीय विधायक गंगा देवी द्वारा JDA में 21 बीघा भूमि के लिए अनुशंसा  कर रखी इसलिए सभी ने निर्णय लिया की गुरुवार को सुबह विधायक गंगा देवी के निवास पर अधिक से अधिक संख्या में आमजन पहुँच कर गौशाला के लिए भूमि आवंटन की प्रगति पर विधायक से चर्चा करेंगे व आवंटन हेतू ज्ञापन सौंपा जायेगा विधायक के माध्यम से सरकार और JDA से गौशाला के लिए भूमि आवंटन करवाएंगे दहमीकला गोशाला काफ़ी वर्षों से संचालित है लगभग 1000 से ज़्यादा गाये हैं पक्का निर्माण है राज्य सरकार व भामाशाहो से अनुदान मिल रहा है सरपंच गणेश कुमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत दहमीकला में लगभग 1 हज़ार बीघा के आस पास चारागाह भूमि थी जिसको JDA ने संपूर्ण रूप से अवाप्त कर लिया और उसके एवज़ में ग्राम पंचायत को भूमि नहीं दी इसलिए ग्रामीणों की पिछले कई वर्षों से गौशाला व पंचायत को भूमि आवंटन की माँग की जा रही हैं ग्रामवासीयो ने चेतावनी दी है कि यदि गौशाला को भूमि आवंटन नहीं किया जाता है तो जयपुर विकास प्राधिकरण के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा व गौशाला व पंचायत को भूमि हेतू जनहित याचिका दायर की जाएँगी इस अवसर पर सरपंच गणेश कुमावत,गौशाला अध्यक्ष बाबूलाल लोकंडा,पूर्व प्रधान कैलाश कुमावत,चेयरमैन बगरू मालुराम मीणा,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि श्योजीराम देवंदा,GSSS अध्यक्ष शैतान सिंह मीणा,GSSS उपाध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा,उपसरपंच सीताराम शर्मा,वार्डपंच ओमप्रकाश कुमावत,मुकेश चौधरी,बब्लू,परमानंद,मदन कुमावत के साथ ही रामस्वरूप श्रीमाल,गौशाला सचिव राजेश शर्मा व रामपाल,छितर,नाथू,रामलाल,रामदयाल,विमल,शियाशरण,कैलाश,भोलूराम,रामरतन,अर्जुन,सुरज आदि सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।