साईं होराइजन स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों का किया सम्मान

साईं होराइजन स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों का  किया सम्मान
साईं होराइजन स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों का किया सम्मान

बगरू (अवधेश शर्मा) : साईं होराइजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांझरिया के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक लाकर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम आसपास के क्षेत्र में रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा व निर्देशक रामनिवास मीणा ने बताया की विद्यालय की छात्रा पलक जैफ ने 96.50 प्रतिशत अंक ,कोमल यादव ने 92.83 प्रतिशत, खुशी जाजोरिया ने 90.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं विद्यालय का बोर्ड परिणाम 100 प्रतिशत रहा है जो बहुत ही गर्व की बात है विद्यालय में छात्र-छात्राओं का माला पहना कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया  प्रधानाचार्य ने इसका श्रेय विद्यालय के निदेशक व अध्यापक -अध्यापिका को दिया यह विद्यालय भगवान श्री सत्य साईं बाबा के आदर्शों पर चलता है जिससे विद्यालय का माहौल आध्यात्मिक वह नैतिकता पूर्ण रहता है जिसके कारण विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ अपना नैतिक चरित्र का निर्माण भी करते हैं इस खुशी के अवसर पर विद्यालय का स्टाफ व विद्यार्थियों के अभिभावक गिर्राज मीणा ,विनोद शर्मा, पूरण प्रजापत उपस्थित रहे।