दसवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

दसवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
दसवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

बगरू (अवधेश शर्मा) : निकटवर्ती नेवटा रवि बाल भारती सीनियर सेकेंडरी विधालय  की छात्रा ईशा चौधरी  पुत्री रामनिवास चौधरी ने 10 वी के  ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता पिता व विधालय का नाम  रोशन किया है ।  शनिवार को  जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव ललित किशोर गोलाड़ा व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि डॉ हनुमान मुंड ने टॉपर छात्रा  ईशा चौधरी को मिठाई खिलाकर  बधाई दी । इस मौके पर पूर्व सरपंच गोविंद राम चलावरिया , उपसरपंच प्रकाश नंदवाना , विधालय के निदेशक डॉ रामलाल जाट  , प्रिंसिपल राधेश्याम जांगिड़ , व्याख्याता डॉ राजकुमार ढाका , व्याख्याता डॉ रेखा चौपड़ा , जितू राम चौधरी , अजय चौधरी , चंद्रप्रकाश हरितवाल उपस्थित रहे । विद्यालय के अन्य होनहार विद्यार्थियों का भी स्वागत किया गया जिनमे एंजेल चौधरी 89.17% ,  टीना रेगर 81.67% ,  पुजा चौधरी 81.33% , अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
कुमावत पब्लिक सेकेंडरी स्कूल दहमी कलां में कक्षा दसवीं में के जारी परिणाम मे विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमावत ने बताया की छात्रा रजनी कुमावत ने सर्वोच्च अंक 85% अर्जित कर विद्यालय वह अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया साथ ही द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश सपना सैनी और तमन्ना कुमावत रही इस अवसर पर,विधालय प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ गण ने प्रतिभाशाली बच्चो का सम्मान किया व दहमीकलां सरपंच गणेश कुमावत ने शुभकामनाएँ प्रेषित की व विधालय का अच्छे परिणाम देने पर समस्त शिक्षकों का आभार जताया।