जाति जनगणना होनी चाहिए। हाथी, घोड़ा, गाय सब की गिनती होती है, ओबीसी की नहीं : मिल

राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजा राम मिल ने कहा, ऐसा कैसे चलेगा। सबको मिलकर ये मुद्दा उठाना चाहिय।  ट्विटर पर ट्रेंड हुआ- #OBC_आरक्षण_बचा

जाति जनगणना होनी चाहिए। हाथी, घोड़ा, गाय सब की गिनती होती है, ओबीसी की नहीं : मिल
जाति जनगणना होनी चाहिए। हाथी, घोड़ा, गाय सब की गिनती होती है, ओबीसी की नहीं: मिल

जयपुर। राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजा राम मिल ने ट्वीट कर कहा की जाति जनगणना होनी चाहिए। हाथी, घोड़ा, गाय सब की गिनती होती है, ओबीसी की नहीं। ऐसा कैसे चलेगा। सबको मिलकर ये मुद्दा उठाना चाहिये। राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मिल कई बार जाती गणना की मांग कर चुके है।उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राज्य सरकार एक-एक आदमी को गिनवा रही है और इसमें कई जातियों का नाम गायब है, जबकि कई जातियों का नाम बदल दिया गया है। ऐसे में जिस आदमी की गणना नहीं होगी, उसका मौलिक अधिकार छिन सकता है। आधार समेत सारे दस्तावेज रहने पर भी किसी का मौलिक अधिकार छीनने का हक राज्य सरकार को नहीं है।