टोल प्लाजा के पास सड़क पर बारिश का पानी भरा

वाहन चालक सहित आमजन परेशान अवरुद्ध नालों की सफाई करवाने की मांग

टोल प्लाजा के पास सड़क पर बारिश का पानी भरा
टोल प्लाजा के पास सड़क पर बारिश का पानी भरा

मनोहरपुर (कृष्ण कुमार वर्मा) :क्षेत्र में तेज बारिश से टोल प्लाजा के पास सड़क पर पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों को आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बारिश के चलते टोल प्लाजा के पास रोड पर कई फिट पानी भर गया। सड़क पर बहता हुआ पानी नदी के रूप में तब्दील हो गया। रोड़ से सटाकर बने नाले भी कई जगह से अवरुद्ध होने के कारण कई जगहों पर पानी भर गया। यहां ऐसी ही स्थिति पिछले साल भी हुई थी, लेकिन उसका कोई समाधान नहीं किया गया। तेज बारिश में ऐसी स्थिति होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही इधर से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालक तो गिरते-गिरते बचे है। स्थानीय ग्रामीण एडवोकेट उपेन्द्र आत्रेय, बसंत पंच, मनीष कुमार, योगेश हरितवाल, गौरव कुमावत , गणेश नारायण शर्मा, प्रदीप पंच, सुनील पारीक, विष्णु सोनी, रामवतार हलकारा, धोलू राम यादव, अफ़सार खान ने टोल प्लाजा प्रसाशन से सर्विस रोड़ पर बने नालों की सफाई करवाकर पानी निकास का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी कॉलोनी वासियों को इसी पानी के अंदर से होकर गुजरना पड़ रहा है। पानी गंदा और बदबूदार होने के कारण इससे उठने वाली दुर्गंध से भी लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं पानी भरा होने के चलते यहां पर मच्छर भी पनपने का अंदेशा है। जो आने वाले समय में गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। जिसकी वजह से यहां के स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से जल निकासी के पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए गए थे। जिसकी वजह से यह पानी सड़क पर बारिश के समय भर जाता है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि वह इस संबंध में अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा और कुछ भी नहीं मिला।