1200 स्ट्रीट व 10 हाईमास्क लाइटों से जगमग होगा मनोहरपुर

वार्डो सहित चौक-चोराहों पर लगी लाइट्स, जल्द चालू होंगी लाइटें चोरी की घटनाओं पर भी लगेगा अंकुश

1200 स्ट्रीट व 10 हाईमास्क लाइटों से जगमग होगा मनोहरपुर
1200 स्ट्रीट व 10 हाईमास्क लाइटों से जगमग होगा मनोहरपुर

मनोहरपुर। (कृष्ण कुमार वर्मा)। नगरपालिका द्वारा क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए जा रहे है। वहीं अब रात के समय भी पूरे शहर को रोशन करने के लिए क्षेत्र के वार्डो सहित विभिन्न चौक-चोराहों पर स्ट्रीट लाइटों का कार्य पूरा हो गया है। वही कुछ जगह हाईमास्क लाइट लगाने का कार्य चल रहा है। इन हाईमास्क लाइटों के लगने के बाद रात के समय होने वाली चोरी की घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लग सकेगा। जिला पार्षद सरोज गुर्जर ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट व हाईमास्क लाइटें लगवाई जा रही है। जिससे रात के समय भी लोगों को दिन के जैसा ही अहसास होगा।

यहाँ लगाई जा रही है हाईमास्क लाइट

नपा के जेईएन पूरण मल कुमावत ने बताया कि शहर में 50 फुट की ऊँचाई वाली 10 हाईमास्क लाइटें लगाई जा रही हैं। जो शहर के तोपचीवाडा श्मशान घाट के पास, श्रवण खटीक के सामने चौक में, सेड चबूतरा चौक, शिव कॉलोनी कब्रिस्तान मोड़ पर, देवनारायण मंदिर के पास, महावतों का चौक, व्यासों का चौक, उप तहसील परिसर, भौमिया जी महाराज चौक, गंगा माता मंदिर के पास में हाई मास्क लाइट लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि छः हाईमास्क लाइट लगाई जा चुकी है। बकाया चार हाईमास्क लाइटों को लगाने का कार्य प्रगति पर है।

रात के समय होने वाली चोरियों पर भी लगेगा अंकुश

शहर में विभिन्न स्थानों पर हाईमास्क लाइट लगने के बाद से रात के समय होने वाली चोरी की घटनाओं पर भी कुछ हद तक अंकुश लगेगा। बता दे कि शहर में 1200 स्ट्रीट और करीब 6 हाईमास्क लाइट लगाई जा चुकी है। बकाया लाइटों को भी लगाने का कार्य चल रहा है। जिससे शहर में सभी जगह रोशनी रहेगी। जिससे रात के समय गस्त करने वाली पुलिस को दूर तक आसानी से दिखाई दे सकेगा। ऐसे में रात के समय चोरो द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर की जाने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकूश लग सकेगा।

1200 स्ट्रीट व 10 हाई मास्क लाइट्स से चमकेगा शहर

नगर पालिका के जेईएन पूरण मल कुमावत ने बताया कि शहर के सभी 25 वार्डो सहित चौक-चोराहों पर करीब 1200 स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई है। वही 10 हाई मास्क लाइट्स में से 6 लगाई जा चुकी है। नगर पालिका लाइट्स को जल्द ही शुरू करने वाली है जिससे शहर जगमग होगा। लाइट्स चालू होने के बाद लोगो को रात के समय में अंधेरे से निजात मिलेगी।

स्ट्रीट लाइट चालू करवाने की मांग

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लग तो चुकी है लेकिन अभी तक चालू नही कि गई है। उन्होंने ईओ को अवगत करवाकर शीघ्र वार्डो एवं प्रमुख मार्गों पर लाइट चालू करवाने की मांग की। लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें चालू नहीं होने से पालिका क्षेत्र में रातभर अंधेरा रहता है।

इनका कहना है।

शहर में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने कार्य पूरा कर लिया गया है। कुछ जगह हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य चल रहा है। बिजली कनेक्शन के लिए बिजली निगम में फाइल जमा करवा दी है। कनेक्शन होते ही लाइट चालू करवा दी जाएगी।

पूरण मल कुमावत, जेईएन, नगरपालिका मनोहरपुर