बगरू पहुंचा बीसलपुर का पानी, विधायक ने 206.24 लाख की पेयजल योजना का किया लोकार्पण

बगरू पहुंचा बीसलपुर का पानी,  विधायक ने 206.24 लाख की पेयजल योजना का किया लोकार्पण
बगरू पहुंचा बीसलपुर का पानी, विधायक ने 206.24 लाख की पेयजल योजना का किया लोकार्पण

बगरू (अवधेश शर्मा)  : बगरू नगरपालिका एक दशक से पानी के लिए झूल रही थी ।आखिर एक दशक बाद वह दिन आ ही गया जब बगरू कस्बे को भी नलों से बीसलपुर का पानी मिलेगा। कस्बे के झाग स्टेण्ड स्थित पंप हाउस से विधायक गंगा देवी ने बीसलपुर पेयजल योजना का  206.24 लाख रुपए की लागत से बीसलुपर योजना के अंतर्गत बगरू नगर पालिका के शहरी भाग को जोड़ने वाली योजना का लोकार्पण किया। आपकों बता दे कि कईं वर्षों से कस्बेवासी बीसलपुर पेयजल की मांग कर रहे थे जो वर्षो बाद आज पुरी होती नजर आई। वहीं योजना के लोकार्पण से पहले ही पालिका पार्षदो द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को भी योजना से जोड़ ने की मांग उठ रही है। जिसके चलते कई तरह के विरोधाभास भी सामने आ रहे है आखिरकार बगरू नगरपालिका बीसलपुर पेयजल परियोजना से जुड़ तो गई लेकिन  31 ग्राम पंचायतें अभी भी बीसलपुर पेयजल परियोजना से जुड़ने के लिए राज्य सरकार व विधायक से आस लगाकर बैठी है। लोकार्पण समारोह में विधायक गंगा देवी ने अपने संबोधन में कहां मैंने बगरू की जनता को बीसलपुर  का पानी पिलाने का वादा किया था जो मैंने आज पूरा कर दिया है और मुझे अब आगामी चुनाव में प्रचार करने व  वोट मांगने की आवश्यकता ना पड़े। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि काम कर गंगा देवी दूसरा न वोट क्यों। पालिका अध्यक्ष मालू राम मीणा ने कहा कि  बार बार सिर्फ घोषणा होती है और आज बगरू की तीनों पेयजल टंकियां बिसलपुर पानी से भरी हुई है विधायक साहब ने लोकार्पण कर   1 घंटे तक नलों से पेयजल सप्लाई का शुभारंभ किया । कस्बे में इस बारे में लोगों से प्रतिक्रिया ली  गई जिसमें लोगों ने अच्छा बताया खुशी जाहिर की  व कुछ एक  ने राजनीति स्टंट बताया। इस अवसर पर ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरसहाय यादव सांगानेर पंचायत समिति प्रधान भंवर कंवर पालिका अध्यक्ष मालूराम मीणा उपाध्यक्ष अजय चौहान कांग्रेस नगर  अध्यक्ष मनीष पटेल पार्षद संदीप पाटनी, गिरिराज चौधरी सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।