बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों को वट वृक्ष लगाकर दी श्रद्धांजलि

बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों को वट वृक्ष लगाकर  दी श्रद्धांजलि
बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों को वट वृक्ष लगाकर दी श्रद्धांजलि

बगरू (अवधेश शर्मा) : विश्व पर्यावरण दिवस पर व उड़ीसा बालासोर में  मृतकों  की याद में बगरू इंडस्ट्रियल एरिया सेकंड फेज पार्क में एक वट वृक्ष लगाया गया। साथ ही पर्यावरण प्रेमियों द्वारा रख रखाव करने की जिम्मेदारी ली गई। एवं गत वर्ष रीको इंडस्ट्री एरिया  सेकंड फेस पार्क में 2000 पेड़ लगाने उपरांत 2 महीने बाद ही जलकर ठूठ हो जाने पर रीको एसोसिएट्स कार्यालय बगरू के सामने विरोध प्रकट किया जा रहा है। जब तक उच्च अधिकारी द्वारा जले हुए पेड़ों की जगह नए पेड़ लगाने की लिखित में आश्वासन नहीं देते विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी  रामस्वरूप कारगवाल, राम सैनी अशोक मारवाल, रामगोपाल पार्षद मोहन सेन, सूरज सामोता, सुरेश शर्मा महावीर छिपा, रवि कुमावत, रवि , जितेश, दीपक कारगवाल गोपाल बालोदिया विष्णु नामा रमेश बागड़ा सुरेश शर्मा सूरज सिंह पूर्व पार्षद रामअवतार शर्मा चिरंजीलाल बलोदिया  उदय कुमावत उपस्थित थे।