रीको के उच्च अधिकारियों से बात के बाद धरना किया समाप्त

2000 पेड़ लगाने का होगा नया टेंडर जारी

रीको के उच्च अधिकारियों से बात के बाद धरना किया समाप्त
रीको के उच्च अधिकारियों से बात के बाद धरना किया समाप्त

बगरू (अवधेश शर्मा) :  सोमवार को स्थानीय लोगों ने रीको एसोसिएशन भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया । जिसके चलते सोमवार को ही रीको के उच्च अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचे । लोगों से बात की जिसमें राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर से उच्च अधिकारी ने लिखित में दिया गया। जिसके बाद पर्यावरण प्रेमियों का धरना समाप्त हुआ। रीको के आरएम ने कहा कि शीघ्र ही  2000 पेड़ों का टेंडर निकाला जाएगा। व  एक समिति का गठन किया गया है जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार  अग्रवाल समाजसेवी रामस्वरूप कुमावत मौर्य सहायक अभियंता की देखरेख में पेड़ लगाए जाएंगे। जिसमें  आगे जाकर  ठेकेदार द्वारा लापरवाही भ्रष्टाचार ना हो।