क्वॉरेंटाइन सेंटर से गायों को खुला छोड़ा, ट्रेन की चपेट में आने से चोटिल, गौ भक्तों में रोष

क्वॉरेंटाइन सेंटर से गायों को खुला छोड़ा, ट्रेन की चपेट में आने से चोटिल, गौ भक्तों में रोष

नगर पालिका कार्यालय के सामने देर रात को डाला गो भक्तों ने पड़ाव

किशनगढ़ रेनवाल। लंपी संक्रमित गायों के उपचार के लिए शहर की पुरानी गौशाला में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखी गायों को खुला छोड़ देने से जहां गायों की हालत दयनीय बनी हुई है वही इन गायों को गौशाला में नहीं भेज कर खुला छोड़ देने से यह गोवंश दिनभर सड़कों एवं रेल की पटरियों पर घूमते रहते हैं। शनिवार देर शाम पटरियों पर घूम रहे गोवंश के ट्रेन की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह से चोटिल हो गया, जिसको लेकर स्थानीय गौ सेवकों में नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध गुस्सा फूट पड़ा। गौ सेवकों को गोवंश के घायल होने की सूचना मिलते ही दर्जनभर गो सेवक रेल लाइनों के पास जाकर घायल गोवंश को संभाला और उसका उपचार शुरू किया। गौ सेवकों का कहना था कि नगर पालिका द्वारा संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखी गायों को इलाज के बाद स्वस्थ हो जाने पर गोपाल गौशाला में भेजने के लिए कहा गया था, लेकिन इन गोवंश को लावारिस छोड़ देने से सर्दी के मौसम में यह खुले में घूमने को मजबूर है। जिससे गुस्साए गो भक्तों ने देर रात नगरपालिका कार्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर रेनवाल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पालिका का एक कर्मी इन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन यह नहीं माने। उनका कहना था कि जब तक बेसहारा गोवंश की सुध नहीं ली जाएगी तब तक किसी भी बात पर सहमति नहीं बनेगी। इसके बाद पालिका कर्मी द्वारका प्रसाद ने गो भक्तों की बात दूरभाष पर अधिशासी अधिकारी वर्षा चौधरी से भी करवाई, जिस पर उन्होंने सोमवार को कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। लेकिन गौ सेवक अधिशासी अधिकारी की इस बात पर सहमत नहीं हुए और सोमवार तक यहीं पर धरने पर बैठे रहने की बात कह कर फोन काट दिया। जिसके बाद धरना स्थल पर गो भक्तों ने टेंट हाउस से रजाई गद्दे भी मंगवा लिए और वहीं पर अपना डेरा डाले हुए बैठे हैं। गो भक्तों की नगर पालिका कार्यालय के सामने धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर प्रतिपक्ष के नेता सीताराम कुमावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र रिंग्सया, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र कुमावत भी धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। इस दौरान को सेवकों ने पालिका कार्यालय के सामने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और गोवंश की सुध लेने की गुहार लगाई हैं। इस अवसर पर विजय गुर्जर, सुरेंद्र दायमा, शुभम शर्मा, हरि ओम, जय नारायण प्रजापत सहित दर्जनभर गौ भक्त धरना स्थल पर बैठे रहे। समाचार लिखे जाने तक देर रात 9:30 बजे तक करीब 15 युवा धरना स्थल पर बैठे थे।