महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के अभियान का समापन

शिविर के दूसरे दिन उमड़े ग्रामीण

महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के अभियान का समापन
महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के अभियान का समापन

बगरू :  (अवधेश शर्मा) ग्राम पंचायत दहमीकला में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गाँवो के संग अभियान का आयोजन 24,25 मई को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय दहमीकलां मे सरपंच गणेश कुमावत की उपस्थिति मे हूआ।
शिविर के पहले दिन जमाबंदी मे हिस्सेदारो के नामो मे धांधली को लेकर ग्रामीणों द्वारा पटवारी भवानीशंकर शर्मा के विरूद्ध धरना प्रदर्शन किया व भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गये ग्रामीणो की माँग पर विधायक गंगा देवी ने उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित करके पटवारी को एपीओ करवा दिया ओर विनोद यादव को दहमीकलां पटवारी लगाया दो दिन के शिविर मे महंगाई राहत कैंप मे 4 बजे तक 3907 पंजीयन हूए,पट्टे,मृत्यु प्रमाणपत्र,जाँबकार्ड,वितरित किए व जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन आदि कार्य हूए। शिविर मे रेहाना रियाज़ अध्यक्ष राज्य महिला आयोग,विधायक गंगा देवी,एसडीएम एकता काबरा,विकास अधिकारी साजिया तब्बसुम,सरपंच गणेश कुमावत,तहसीलदार सांगानेर नीलमराज,बगरू नायब तहसीलदार गौरव पुनिया ग्राम विकास अधिकारी धर्मेन्द्र सुदामा,उपसरपंच सीताराम शर्मा,वार्डपंच राजेश कुमावत,उषादेवी,ललितादेवी,भूरीदेवी,ग्यारसीदेवी,रामकँवरदेवी,ओमप्रकाश कुमावत, मूलचन्द चौधरी,मुलचंद रैगर मुकेश चौधरी व श्योजीराम देवंदा, मोहन,मदन,शंकर,अर्जुन,सुरज,महेंद्र,कैलाश आदि के साथ सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे शिविर मे पधारे सभी का सरपंच गणेश कुमावत,वार्डपंचो व ग्रामीणों ने माला व साफे से स्वागत किया शिविर के शांतिपूर्ण समापन पर सरपंच कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।