हाथोज ग्राम पंचायत मैं सरकारी योजनाओं का पंजीयन कराने उमड़े आमजन

राम गोपाल कटारिया झोटवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश लांबा सरपंच श्रवणि देवी सारण ने वितरित किए रजिस्ट्रेशन कार्ड

हाथोज ग्राम पंचायत मैं सरकारी योजनाओं का पंजीयन कराने उमड़े आमजन
हाथोज ग्राम पंचायत मैं सरकारी योजनाओं का पंजीयन कराने उमड़े आमजन

निमेड़ा / मुन्ना चौधरी : झोटवाड़ा पंचायत समिति के हाथोज ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर प्रशासन गांवो के संग संस्कृत स्कूल में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ राकेश कुमार मीणा के निर्देशन में शुरू हुआ  पहले दिन सरकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कराने आमजन की भीड़ उमड़ पड़ी महंगाई राहत कैंप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामगोपाल कटारिया झोटवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश लांबा सरपंच श्रवणि देवी सारण ने आमजन को रजिस्ट्रेशन कार्ड वितरित किए रामगोपाल कटारिया ने कहा कि सरकारी योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पालनहार योजना खाद सुरक्षा योजना मनरेगा योजना कामधेनु योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सही गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का आमजन को लाभ मिलना चाहिए शिविर में कालवाड तहसीलदार अजीत कुमार नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश चौधरी झोटवाड़ा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी हनुमान सिंह जाट महिला अधिकारिता विभाग की सीडीपीओ प्रिया कुमावत महिला अधिकारिता विभाग झोटवाड़ा ब्लॉक सुपरवाइजर वीरू चौधरी गिरदावर बंशीधर जाट झोटवाड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश मीणा कालवाड तहसील पटवार उपशाखा संघ अध्यक्ष विनीत कुमार रेवाड़ बेगस पटवारी आदेश कस्वा हातोज ग्राम पंचायत विकास अधिकारी लक्की शर्मा हातोज कांग्रेश मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश पीपलोदा गोगराज पिपलोदा सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन सारण सहित सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी