भीषण चक्रवाती तूफ़ान से हुए नुकसानका सर्वे करवा कर पीड़ितों को अतिशीघ्र मुआवजा देने हेतु विधायक कुमावत ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

भीषण चक्रवाती तूफ़ान से हुए नुकसानका सर्वे करवा कर पीड़ितों को अतिशीघ्र मुआवजा देने हेतु विधायक  कुमावत ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
भीषण चक्रवाती तूफ़ान से हुए नुकसानका सर्वे करवा कर पीड़ितों को अतिशीघ्र मुआवजा देने हेतु विधायक कुमावत ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

फुलेरा (दामोदर कुमावत) :  विधायक  निर्मल कुमावत ने फुलेरा क्षेत्र में गुरुवार रात्रि आए भीषण तूफान के कारण  हुए नुकसान का सर्वे करवाने हेतु जिला कलेक्टर  जयपुर, को पत्र लिखकर पीड़ितों को अतिशीघ्र मुआवजा प्रदान करने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया है। गौरतलब है कि कल रात्रि में आए भीषण चक्रवाती तूफान में सैंकड़ों की संख्या में पेड़, टिन शेड, बिजली के पोल, गरीब परिवारों के कच्चे मकानो के साथ ही अनेक स्थानों पर पक्के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए, श्रीराम नगर स्थित शिव मंदिर के नजदीक चौराहे पर भारी भरकम बड़ का पेड़ क्षतिग्रस्त होकर एक निजी मकान पर गिर गया जिससे मकान को काफी नुकसान हुआ है, इसके साथ ही पशु पक्षी एवं मवेशियों की भी काफी तादाद में मौत हो गई, जानमाल को हुए भारी नुकसान के कारण पीड़ित परिवारों का जीवन बेपटरी हो गया है तथा उन्हें भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अतः तत्काल राहत प्रदान कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर, सर्वे कराकर पीड़ित पक्षों को तत्काल मुआवजा देने की मांग  विधायक निर्मल कुमावत द्वारा की गई।