एक करोड़ 13 लाख की लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क का हुआ शिलान्यास

एक करोड़ 13 लाख की लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क का हुआ शिलान्यास

*कालवाड़ टाइम्स* 

*निमेडा /मुन्ना चौधरी* झोटवाड़ा पंचायत समिति के फतेहपुरा ग्राम पंचायत में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृषि मंत्री राजस्थान सरकार लालचंद कटारिया की अनुशंसा से विकास की गंगा बह रही है बेगस बोराज रोड से मारवालों की ढाणी से होती हुई गोपीबाबा टोड़ावता की ढाणी तक 1 करोड 13 लाख की लागत से 3.8 किलोमीटर डामरीकरण सड़क का शिलान्यास वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामगोपाल कटारिया, झोटवाड़ा पंचायत समिति प्रधान रामनारायण झाजड़ा, झोटवाड़ा पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष निमेड़ा सरपंच ओंकार मल लांबा द्वारा किया गया फतेहपुरा सरपंच राजू देवी जाट मैं पधारे हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामगोपाल कटारिया ने उद्बोधन मैं कहा कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया जी विकास की कोई, कमी नहीं छोड़ रहे हर ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहा रहे हैं इस अवसर पर उप प्रधान मीरा देवी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामदेव फंगाल देवनारायण बलाई ,पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर कुमावत, लालाराम यादव,बालक दास स्वामी, रामप्रकाश शर्मा ,रामजी लाल यादव, ,सीताराम यादव ,कैलाश चंद शर्मा ,बद्री नारायण शर्मा, जगदीश , रूपनारायण टोडावता ,जगदीश मारवाल, कैलाश चंदजी, चित्र मलजी, बाबू बागड़ा, समस्त वार्ड पंच एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे||