इको-टूरिज्म पर विशेष ग्राम सभा आज

पदमश्री प्रगतिशील किसान सुंडाराम वर्मा होंगें ग्राम सभा के मुख्य अतिथि

इको-टूरिज्म पर विशेष ग्राम सभा आज
इको-टूरिज्म पर विशेष ग्राम सभा आज

जयपुर, कार्यालय संवाददाता।  इको टूरिज्म एग्रो टूरिज्म और गौचर विकास को लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत महेशवास कलां में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। विशेष ग्राम सभा ग्रामवासियों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है, जिसमें पदम श्री प्रगतिशील किसान सुंधा राम वर्मा एक लीटर पानी से पौधे को जीवित रखने की तकनीकी ग्राम वासियों के साथ साझा करेंगे। 
पंचायत राज दिवस पर आयोजित ग्राम सभा में फार्मर फोरम ने समृद्ध गांव समृद्ध भारत की संकल्पना पर ग्राम विकास के लिए गौचर विकास, इको टूरिज्म एग्रो टूरिज्म का प्रस्ताव रखा गया था जिसको सर्वसम्मति से पास किया गया इस प्रस्ताव की संकल्पना को पूर्ण करके प्रकृति संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण से ग्राम स्वरोजगार द्वारा खुशहाल गांव का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
 विदित हो फार्मर फोरम सशक्त युवा, समृद्ध किसान और कुशाल गांव के मोटो को लेकर कार्य कर रहा है और इसी मोटो उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए ग्राम पंचायत महेशवास कला रोजदा की गोचर भूमि, वन भूमि, नदी, नाले, पहाड़ इत्यादि प्राकृतिक धरोहरों का संरक्षण करते हुए ग्राम पंचायत, सरकार, सांसद निधि सीएसआर फंड, कम्युनिटी फंड की सहायता से ग्राम पंचायत की इस भूमि को विकसित करने के लिए समन्वय की भूमिका निभा रहा है। अपना खुशहाल गांव के लिए फार्मर फॉर्म द्वारा प्रत्येक गांव के विकास के लिए पंचायत के सहयोग से एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन भी किया गया है।
इको टूरिज्म संकल्पना द्वारा प्रकृति का संरक्षण और पर्यावरण का संरक्षण भी होगा और भविष्य में ग्राम पंचायत एक पर्यटन हब के रूप में विकसित होकर ग्राम स्वरोजगार के साथ ग्राम विकास में फार्मर फ़ोरम के मोटो ख़ुशहाल गाँव लक्ष्य भी पूर्ण होगा।
 
पद्मश्री से सम्मानित है किसान सुंडाराम वर्मा

राजस्थान के किसान सुंडाराम वर्मा ने एक लीटर में खेती करने की तकनीक इजाद की है. इसे ड्राई फार्मिंग नाम दिया गया है।  एक लीटर पानी की सिंचाई से सुंडाराम वर्मा ने राजस्थान के अर्ध मरुस्थली इलाकों में हजारों पेड़ लगाए हैं। सुंडाराम वर्मा की एक लीटर पानी में खेती की इस तकनीक से समय, मेहनत, पानी और पैसा सब कुछ बचा सकते हैं।

 फार्मर फ़ोरम,,,

फार्मर फोरम कृषि स्नातक एवं कृषि शिक्षा से जुड़े हुए बौद्धिक व्यक्तियों का समूह है जो कृषि किसान के विकास तथा समृद्धि के लिए कार्य कर रहे हैं। इसमें कृषि शिक्षा से जुडे हुये विद्यार्थी, शोधार्थी, वैज्ञानिक एवं सेवानिवृत्त व्यक्ति शामिल है जो भारत और विदेशों में अपने अनुभव एवं क्षमताओं के अनुसार कृषि एवं इससे जुड़े क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। फार्मर फ़ोरम एक मोटो "सशक्त युवा, समृद्ध किसान और खुशहाल गांव" पर कार्य कर रहा है। फार्मर फोरम किसानों को जागरूकता के लिए किसान चौपालों का आयोजन करता है।