सूर्या फाउंडेशन ने इको ब्रिक बनाकर मनाया पर्यावरण दिवस

सूर्या फाउंडेशन ने इको ब्रिक बनाकर मनाया पर्यावरण दिवस
सूर्या फाउंडेशन ने इको ब्रिक बनाकर मनाया पर्यावरण दिवस

निमेडा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सूर्या फाउंडेशन ने अनुपयोगी पानी की बोतल लेकर घर में उपयोग में लेने के बाद बचे हुए पॉलिथीन की थैलियों को-घर से  लाकर संस्कार केंद्र के भैया बहनों के सहयोग से ईको ब्रिक बनायें इससे इको ब्रिक घरेलु प्रयोग की समग्री जैसे जुते  रखने का  स्टेंड, स्कूल,  टेबल ,ट्री गार्ड आदि बनाये गये आज  सूर्या फाउंडेशन  के  माध्यम से  देश के  300 से अधिक  स्थानों पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। राजस्थान क्षेत्र प्रमुख पप्पू कुमार ने बताया कि  प्रकृति हमारी मां है इनका संरक्षण करना हम सबका दायित्व है इसका लिए अवसर है  पर्यावरण दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि पॉलिथीन का हम कम से कम प्रयोग करेंगे तथा जो पॉलिथीन घर में आ गया है उसे हम बाहर नहीं फेंक कर अनुयोगी बोतल में भर कर रखेंगे  सूर्या फाउंडेशन के  माध्यम से  सबको कलेक्ट करके गाँव में ही गाँव के लिए उपयोगी सामग्री बनाने में उपयोग लेंगे इस प्रयास से हमारी भूमि में पॉलिथीन मुक्त हो  जाएगी  शहरी क्षेत्र में वर्षा ऋतु के समय नाली जाम की बड़ी समस्या है इसे निजात मिलेगी तथा गांव का सौंदर्य भी बढ़ेगा इसके  साथ  ही  वृक्षारोपण किया गया आगमी दिनों में हम हर घर फल को ध्यान में फलदार वृक्ष लगाएंगे तथा उनका संरक्षण करेंगे।
इस कड़ी में जयपुर के निमेडा, मुण्डिया रामसर व बिंदायका में वृक्षारोपण किया गया।