नृसिंहपुरा पंचायत में हो रहा महंगाई राहत कैंप का आयोजन

नृसिंहपुरा पंचायत में  हो रहा महंगाई राहत कैंप का आयोजन
नृसिंहपुरा पंचायत में हो रहा महंगाई राहत कैंप का आयोजन

बगरू (अवधेश शर्मा) : निकटवर्ती ग्राम पंचायत नृसिंहपुरा  में महंगाई राहत कैंप का आयोजन पूर्व में 30 अप्रैल एवं 1 मई को किया गया था जिसमें सरपंचो  एवं ग्राम विकासअधिकारीयो के आंदोलन की वजह से 69% लोगों का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया था। वंचित रहे लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच बंशीधर गढ़वाल में उच्च अधिकारियों से वार्ता कर ग्राम पंचायत में फिर से कैंप लगाकर वंचित रहे लोगों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी महंगाई राहत योजना का लाभ दिलाने का आग्रह कर आज दिनांक 5  जून से कैंप शुरू करवाया गया है जिसमें आज गैस सब्सिडी योजना में 10 परिवारों को, घरेलू बिजली कनेक्शन में 100 यूनिट फिरी बिजली 41 परिवारों को, कृषि कनेक्शन मे 2000 यूनिट फिरी  5 परिवारों को, फ्री राशन किट 95 परिवारों को ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन 26 ,मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा 124 परिवारों को, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 128 परिवारों को, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 128 परिवारो को, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना 7 परिवारों को,सभी योजनाओ के गारंटी कार्ड  लाभार्थीयो को  सरपंच बंशीधर गढ़वाल द्वारा वितरित किए गए। उपसरपंच लल्लूराम दादरवाल वार्ड पंच रामजी लाल शर्मा, रजनी देवी ,वार्ड पंच फूलचंद फगोडिया ,हंसा चौधरी ,ग्राम विकास अधिकारी जय प्रकाश शर्मा सहित प्रबुद्ध ग्राम जन उपस्थित रहे।