मोतीधाम पर 3 वाटर फ्रीजरो का किया उद्घाटन

मोती धाम परिसर बने पर्यटन स्थल:-पूनम छाबड़ा

मोतीधाम पर 3 वाटर फ्रीजरो का किया उद्घाटन
मोतीधाम पर 3 वाटर फ्रीजरो का किया उद्घाटन

बगरू (अवधेश शर्मा) : निकटवर्ती मानपुरा स्थित मोतीधाम परिसर पर शनिवार शाम को भामाशाहों की ओर से लगाए गए 3 वाटर फ्रीजर का उद्घाटन समाज सेविका पूनम छाबड़ा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर समाज सेविका पूनम छाबड़ा ने कहा कि अब आश्रम पर आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के लिए शीतल जल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर भामाशाहों का सहयोग होना अत्यंत ही आवश्यक है। क्योंकि भामाशाह के सहयोग से ही धार्मिक स्थलों के विकास को बढ़ावा मिलता है। पूनम छाबड़ा ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि मोती धाम परिसर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं देवस्थान विभाग को अवगत करवाकर शीघ्र पर्यटन स्थल बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर पूनम छाबड़ा का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही मोती धाम परिसर पर वाटर फ्रीजर लगाने वाले भामाशाह सत्यनारायण शर्मा जयपुर, बन्नाराम जांदू कांसेल, श्योजीराम गुर्जर मानपुरा का धाम सेवा समिति की ओर से सम्मान किया गया। उद्घाटन समारोह के मौके पर समाज सेविका पूनम छाबड़ा, मौजमाबाद प्रधान उगन्ता सुकरिया, धाम सेवा समिति अध्यक्ष रामदयाल गुर्जर, संयोजक कैलाश गुर्जर, ओमपुरी गोस्वामी, जीएसएस उपाध्यक्ष रामजीलाल ज्याणी, दयाल गुर्जर, रंगलाल जाट, गोपाल कृष्ण भादूका, कल्याण गुर्जर सहित धाम सेवा समिति के अनेक पदाधिकारी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।