न्यू राहुल स्कूल के छात्र ने रचा इतिहास : आर पी चौधरी

न्यू राहुल स्कूल के छात्र ने रचा इतिहास : आर पी चौधरी
न्यू राहुल स्कूल के छात्र ने रचा इतिहास : आर पी चौधरी

निमेडा/ मुन्ना चौधरी:  सिरसी स्थित न्यू राहुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र का बेहतरीन परिणाम दिया।विद्यालय के छात्र रितेश जांगिड़ ने बोर्ड परीक्षा में 96% अंक, कपिल जांगिड़ ने 83.67% दीपा कॅवर ने 83.67%, रितु चौधरी ने 80.50%लाकर अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय टीम के द्वारा सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर साफा बांधकर हार्दिक स्वागत किया गया।इस अवसर पर संस्था निदेशक आर पी चौधरी ने बताया कि नियमित कक्षाओं के साथ-साथ विषय अध्यापक द्वारा नियमित टेस्टों के माध्यम से बच्चे का नियमित मूल्यांकन कर आत्मविश्वास को बढ़ाने से बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इस शिक्षा समिति अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने बताया कि विद्यालय सर्वश्रेष्ठ परिणाम के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास का कार्य भी करता है। बच्चों को प्रेरणा स्वरूप बताया कि किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कठोर परिश्रम की बहुत आवश्यकता होती है। इस अवसर पर शिक्षा समिति कोषाध्यक्ष मान सिंह चौधरी ने बताया कि विद्यालय क्षेत्र का बेहतरीन परिणाम देने के साथ-साथ खेलों में भी अपना अलग स्थान रखता है सत्र 22 -23 में लगोरी खेल में विद्यालय में जयपुर में उपविजेता रहकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया था।और इस वर्ष राजस्थान स्तर पर लगोरी प्रतियोगिता में राजस्थान की सबसे कम उम्र की भाग लेने वाली बालिका भी राहुल पब्लिक स्कूल की मानसी चौधरी थी। इस अवसर पर अर्चना मिश्रा, सुषमा यादव, विनोद शर्मा,घासी लाल जाट, प्रकाश मेहता, ज्योति कवर, प्रीति भंडारी,सीमा शर्मा, तनु जांगिड़, गुनगुन जांगिड़, हेमा ठाकुर, मंजू चौधरी ,दीपिका चौधरी, अनोप कुमावत, सिंटू राजावत अस्मिता मोहन वर्मा,अमर डाबरिया, बद्री नारायण, रामनारायण जाट व सैकड़ो  अभिभावक उपस्थित थे।