माली महासंगम को लेकर तैयारियां जोरो शोरो पर

आकाश्या में किया पोस्टर विमोचन

माली महासंगम को लेकर तैयारियां जोरो शोरो पर
माली महासंगम को लेकर तैयारियां जोरो शोरो पर

फुलेरा(दामोदर कुमावत) : राजस्थान में 4 जून को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में आयोजित होने वाले माली महासंगम को लेकर तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। माली समाज फुलेरा भी इस महासंगम को सफल बनाने के लिए सक्रिय होकर अपने हक की लड़ाई के लिए पूर्ण जोश के साथ लगा हुआ है। इसी क्रम में रविवार को आकाश्या में एक बैठक का आयोजन नगरपालिका उपाध्यक्स योगेश सैनी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए  मुख्य वक्ता पार्षद अमरचंद सैनी ने कहा की फुले दंपति ने शिक्षा की अलख जगाई , माली समाज में जन्म लेकर जिन्होंने सर्व समाज को गौरवान्वित किया लेकिन उनकी उपेक्षा की जा रही है। माली समाज हर दृष्टि से पिछड़ा हुआ है लेकिन अभी भी उनको भारतरत्न से नही नवाजा गया। जिसके जिम्मेदार कही न कही हम खुद भी है। लेकिन अब हम पीछे नहीं रहेंगे। हम हमारे हक और अस्तित्व की लड़ाई स्वयं लड़ेंगे। उन्होंने कहा की इस महासंगम में हम सता पक्ष और विपक्ष को संदेश देंगे की अगर हम माला के रूप में इक्कठे हो जाए तो हम बहुत कुछ कर सकते है। पूर्व पार्षद सुरेश सांखला ने कहा की लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने वालो का दबदबा होता है इस हेतु हम सब संघर्षरत और प्रयतनशील है। इस दौरान महासंगम के पोस्टर का विमोचन किया गया और सभी ने मिलकर महासंगम को सफल बनाने का संकल्प लिया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगरपालिका उपाधयक्स योगेश सैनी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, पार्षद अमरचंद सैनी, पूर्व पार्षद सुरेश सांखला, सैनी समाज के हरिनारायण, संजय, प्रकाश, जुगल, लालचंद, गोपाल,बोदूराम,प्यारेलाल, रमेश, जगदीश, घीसालाल, गणेश, अमरचंद,महेंद्र, सुरेश, योगेश,कैलाश, राजेंद्र, भागचंद, गणेश, तेजकरण सहित कई प्रबुद्धजन मोजूद रहें।